Xiaomi 13 Pro Launch Date in India: Xiaomi कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है. जिसका नाम है Xiaomi 13 Pro. इंडिया मैं यह फोन कंपनी 27 मार्च 2023 को लॉन्च कर सकती है. जो तारीख बताइए वह फिक्स नहीं है ऐसा अंदाज है कि फोन इस तारीख तक कंपनी इंडिया में लॉन्च कर सकती है. Xiaomi कंपनी अपने नए फोन बाजार में लॉन्च करती रहती है और लोगों को भी काफी पसंद है.
इस फोन में आपको लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. जो कि 4 nm प्रोसेस के साथ आता है. इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इस फोन में WQHD dynamic AMOLED display मिलता है और कंपनी ने इसमें 128hz का रिफ्रेश रेट भी दिया है. स्क्रीन की बात करें तो इस फोन के फ्रेंड में आपको पंच होल डिस्पले देखने को मिलेगा.
फोन मैं आपको ऑपरेटिंग सिस्टम Android v13 मिलता है और आपको इसमें MIUI 14 Custom UI भी देखने को मिलेगा. बात करें तो इस फोन की बैटरी की तो आपको इस फोन में 4820 mAh बैटरी मिलती है कंपनी की तरफ से और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट आपको इस फोन में दिया जाता है. फोन के बारे में और जानना है. तो आर्टिकल पढ़ते रहिए नीचे तक आपको Xiaomi 13 Pro के बारे में सब कुछ हम इस आर्टिकल में बताने वाले हे.
Xiaomi 13 Pro Design
इस फोन के Height आपको 162.9 mm मिलने वाली है और Width 74.6 mm रहेगी. इस फोन का Weight 229 grams है और Thickness 8.3 mm है. यह फोन आपको वाटरप्रूफ मिलता है IP68 के साथ. फोन में आपको Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है. Colours की बात करें तो इस फोन में आपको 4 तरह के कलर देखने को मिलेंगे Ceramic White, Ceramic Black, Ceramic Flora Green, Mountain Blue.
Table of Contents
Xiaomi 13 Pro Display
इस फोन की स्क्रीन की साइज की बात करें तो इस फोन में आपको 6.73 inches (17.09 cm) बड़ी स्क्रीन आपको देखने को मिलती है. इसमें आपको WQHD dynamic AMOLED display मिलता है. इस फोन में आपको hdr10 प्लस का सपोर्ट भी मिलता है. साथ में आपको इस फोन में 1440 x 3200 pixels Resolution मिलता है. 3D-Curved display के साथ आता है और फ्रंट में आपको पंच होल डिस्पले देखने को मिलता है.
फोन में आपको 1900 nits peak brightness मिलती है. बात करें तो इस फोन में आपको 128hz रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में आपको Touch sampling रिफ्रेश रेट 240Hz का मिलता है. डिस्प्ले में आपको काफी नए अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि 360° ambient light sensors और Over 1 billion colors.
Xiaomi 13 Pro Specifications in Hindi
ब्रैंड | Mi |
मॉडल | XIAOMI 13 PRO |
लॉन्च डेट | March 27, 2023 (Expected) |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android v13 |
कस्टम यूआई | MIUI 14 |
डिस्प्ले | WQHD dynamic AMOLED |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
बैक कैमरा | 50 MP (Primary)+50 MP (Ultra-Wide Angle)+50 MP (Telephoto) |
फ्रंट कैमरा | 32 MP |
रैम | 8 GB |
स्टोरेज | 128 GB |
बैटरी | 4820 mAh |
भारत में कीमत | Rs. 59,290 |
Xiaomi 13 Pro Camera
कैमरा की बात करें तो Xiaomi कंपनी ने इस बार एक कंपनी के साथ टाइप किया है. इस वजह से Xiaomi 13 Pro Camera आपको काफी अच्छा देखने को मिलेगा इस बार जिस कंपनी के साथ टाइप किया है उस कंपनी का नाम है Leica. आपको बता दूं कि यह कंपनी कैमरा काफी अच्छे बनाती है और उनके कंपनी के कैमरे काफी अच्छे होते हैं. बात करें तो इस फोन के बैक में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और फ्रंट में आपको एक कैमरा सेटअप मिलता है.
बैंक में जो पहला 50 mp का कैमरा है वह इस फोन का main camera है और दूसरा जो 50 mp का कैमरा है वह ultra-wide-angel camera है और तीसरा जो 50 mp का कैमरा है वह telephoto camera है. और जो फ्रंट में कैमरा दिया है वह 32 mp का सेल्फी कैमरा जिससे आप वीडियो कॉलिंग कर सकते और सेल्फी खींच सकते हो.
जिस कंपनी के साथ Xiaomi कंपनी का टाइप हुआ है उसकी वजह से इस फोन के कैमरा में आपको काफी अच्छे नए फीचर्स देखने को मिलते जैसे कि Leica Authentic Look, Leica Vibrant Look, Leica filters, Leica classica shutter sound, Leica Watermark. और भी बहुत सारे नए फीचर्स आपको इस फोन में मिलेंगे और भी ज्यादा जानना है. तो इस फोन के बारे में इस कंपनी की आपको मैं ऑफिशल वेबसाइट दे रहा हूं उस पर जाकर इस फोन के आप स्पेसिफिकेशन देख सकते हो Xiaomi official website
Xiaomi 13 Pro Processor
इस फोन में आपको काफी अच्छा प्रोसेसर देखने को मिलता है. इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. Qualcomm Snapdragon नया प्रोसेसर है. इसमें आप गेमिंग भी कर सकते हो. आपको गेम खेलने में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी. इस फोन में काफी अच्छा ग्राफिक आपको मिलता है उसका नाम है Adreno 740. इस फोन का Architecture 64 bit के साथ आता है
Xiaomi 13 Pro Connectivity
इस फोन की Connectivity की बात करें तो आप को फोन में Dual SIM का सपोर्ट मिलता है इस फोन में आपको 5G का सपोर्ट मिलता है. 4G का सपोर्ट मिलता है. 3G का सपोर्ट मिलता है. 2G का सपोर्ट मिलता है. इस फोन में आपको Wi-Fi 6 का सपोर्ट भी मिलता है और इस फोन में आपको A-GPS का भी सपोर्ट मिलता है यह फोन Mass storage device और USB charging को सपोर्ट करता है.
Xiaomi 13 Pro Battery
इस फोन में आपको 4820 mAh की बैटरी दी है. 50W wireless turbo charging सपोर्ट और 10W reverse wireless charging सपोर्ट आपको इसमें देखने को मिलता है.
इसमें आपको 120W Hyper Charge का सपोर्ट मिलता है. जो कि आपके फोन को 0 से 100% चार्ज 24 मिनट में करके देगा. 24 मिनट में फोन चार्ज करने के लिए आपको उसमें 100W Hyper चार्जर कंपनी ने आपको दिया है.
Xiaomi 13 Pro Price in India
अभी कंपनी ने यह फोन इंडिया में लॉन्च नहीं किया है. इसलिए आपको इस फोन की प्राइस नहीं बता सकता. आपको मैं एक अंदाज़ के साथ बता दूं तो इस फोन की प्राइस आपको इंडिया में Rs. 59,290 देखने को मिल सकती है. जब भी कंपनी इस फोन की प्राइस बता देती है कि इंडिया में क्या होने वाले तो मैं आपको इसी आर्टिकल में अपडेट करके बता दूंगा.
Xiaomi 13 Pro Phone Review in Hindi
बात करें तो Xiaomi 13 Pro Phone Review in Hindi मैंने इस आर्टिकल में मुझे इस फोन के बारे में जितना भी मालूम था मैंने आपको सब बता दिया है मुझे लगता है कि इस फोन में आपको काफी अच्छा कैमरा देखने को मिलता है आप फोटो काफी ज्यादा खींचते हो तो और आपको फोटो खींचना पसंद है तो आप यह फोन ले सकते हो. आर्टिकल कैसे लगा आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो और अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ आर्टिकल शेयर भी कर सकते हो.