Poco X5 Pro 5G | Poco X5 Pro 5G Specifications

Poco X5 Pro 5G

Poco X5 Pro 5G पोको कंपनी का नया फोन है. जो 6 फरवरी को लांच हुआ है इंडिया में पोको एक्स5 प्रो 5जी फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर आपको मिलता है इस फोन का वजन 181 ग्राम है इस फोन की ऊंचाई 162.9 मिमी और चौड़ाई 76 मिमी और मोटाई 7.9 मिमी है इस फोन में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वी12 मिलती है.

आपको है फोन वाटरप्रूफ मिलता है आईपी53 के साथ इस मोबाइल की स्क्रीन आपको 6.67 इंच (16.94 सेमी) मिलती है. स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. फोन में आपको स्क्रीन प्रोडक्शन भी मिलता है कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास वी5 साथ Poco X5 Pro 5G फोन में आपको बैक में 3 कैमरे मिलते हैं और फ्रंट में एक कैमरा मिलता है. इस फोन में आपको 120hz रिफ्रेश रेट मिलता है

Poco X5 Pro 5G launch date in India

भारत में पोको एक्स5 प्रो 5जी 6 फरवरी को लॉन्च हो चुका है आप उसका वीडियो यूट्यूब या किसी और वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो 6 फरवरी को पोको कंपनी ने बताया कि मोबाइल में क्या-क्या फीचर्स है और भारत में कब इसकी बिक्री चालू  होगी इस इवेंट में बताया गया था . 

Poco X5 Pro 5G price in India

भारत में पोको एक्स5 प्रो 5जी दो वेरिएंट में आता है उस हिसाब से जो आप लेंगे  उसका प्राइस आपको अलग-अलग देखने को मिलेगा फ्लिपकार्ट में जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है उसका प्राइस ₹22,999 और जो दूसरा वेरिएंट है 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है उसका प्राइस ₹24,999. जो प्राइस बताइए वह ऊपर नीचे हो सकती है डिस्काउंट के वक्त तो आप वह फ्लिपकार्ट पर जाकर एक बार जरूर चेक कर लेना.

फ्लिपकार्ट में इस मोबाइल में आपको बैंक डिस्काउंट मिलता है जब है फ्लिपकार्ट पर बिकना चालू होगा तब आपको अलग-अलग बैंक के ऑफर भी देखने को मिलेंगे तो आपको और सस्ता मिल जाएगा यह फोन फ्लिपकार्ट पर. इस फोन की आपको और अच्छे से प्राइस जाननी है और बैंक डिस्काउंट बारे में जानना है तो मैं लिंक दे रहा हूं उस लिंक पर क्लिक करके आप ऑफिशियल वेबसाइट पहुंच जाएंगे इस लिंक पर क्लिक करें 

Poco X5 Pro 5G Specifications

ब्रैंडPoco
लॉन्च डेटFebruary 6, 2023 (Official)
मॉडलX5 Pro 5g
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid V12
कस्टम यूआईMIUI
बैक कैमरा108 MP + 8 MP + 2 MP
फ्रंट कैमरा16 MP
स्क्रीन साइज6.67 Inches (16.94 Cm)
चिपसेटQualcomm Snapdragon 778G
इंटरनल मेमोरी128 GB
रैम6 GB
बैटरी5000 MAh
भारत में कीमत₹ 22,999

Poco X5 Pro 5G Camera

पोको एक्स5 प्रो 5जी फोन में आपको बैंक में 3 कैमरे मिलते और फ्रंट में 1 कैमरा मिलता है जो बैंक में 108 मेगापिक्सल का कैमरा है वह प्राइमरी कैमरा है और जो दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है वह अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है और तीसरा जो 2 मेगापिक्सल का कैमरा है वह माइक्रो शॉर्ट लेने के लिए है और जो फ्रंट में कैमरा है वह सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए है.

पोको एक्स5 प्रो 5जी कैमरा आपको कई और नए फीचर्स मिलते हैं  जैसे कि डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस ऐसे नए फीचर्स आपको देखने को मिलते इस मोबाइल में इस मोबाइल में आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते 30fps के साथ. 

Poco X5 Pro 5G Battery

फोन में आपको 5000 मेगावाट की बैटरी मिलती है. ली-पॉलीमर टाइप बैटरी के साथ इस फोन में जो चार्जर दिया है वह 67 वोल्ट का है. आपका मोबाइल 100  परसेंट चार्ज 46 मिनट में करके देगा. 

नए आर्टिकल्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top