Samsung Galaxy S23 Ultra
Samsung Galaxy S23 Ultra सैमसंग कंपनी का नया फोन जो इंडिया में लॉन्च हुआ है. सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा नए स्पेसिफिकेशंस के साथ आया है सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा स्मूथ और फास्ट मोबाइल है. उसमें आपको 120hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है. आपको ip68 वाटरप्रूफ एंड डस्ट रीज़िस्टन्स फीचर्स के साथ मिलता है. इस फोन का कैमरा रात के समय में काफी अच्छा है. रात में आप जब अपनी तस्वीरें खींच लेंगे तो वह तस्वीरें काफी ब्राइट और अच्छी आएगी.
Samsung Galaxy S23 Ultra Colors
Samsung Galaxy S23 Ultra आपको तीन रंग में फ्लिपकार्ट में उपलब्ध है. और सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट पर 7 रंग में उपलब्ध है. इसमें आपको रेड, ग्रीन, क्रीम, स्काई ब्लू, लाइम, ग्रैफाइट, फाण्टों ब्लैक, इस रंग में आपको देखने को मिलेगा. सैमसंग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस मोबाइल के रंग देख सकते हो रंग देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें आप उनके ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
Table of Contents
Samsung S23 Ultra Camera
सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा में आपको बैक में चार कैमरे मिलेंगे और फ्रंट में एक कैमरा देखने को मिलेगा बैंक में जो 200 मेगापिक्सल का कैमरा है वह मेन है और बाकी के तीन कैमरे जो एक कैमरा 10 मेगापिक्सल का है और दूसरा 12 मेगापिक्सल और फिर से एक जो कैमरा है वह 10 मेगापिक्सल का है और फ्रंट का जो कैमरा है वह 12 मेगापिक्सल का है इस मोबाइल कैमरे में आपको बहुत सारे नए फ्यूचर्स मिलते हैं.
जैसे कि पोट्रेट वीडियो पोट्रेट फोटो, स्लो मोशन वीडियो, सुपर स्लो मोशन वीडियो, सिंगल ट्रैक में अब खींच सकते हो जो इस मोबाइल का मेन कैमरा है आप उसमें 200 मेगापिक्सल तक झूम कर सकते हो. एआर जोन, बिक्सबी विजन, डायरेक्टर व्यू, फूड, हाइपरलैप्स, नाइट पैनोरमा, ऐसे नए फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे.
samsung galaxy s23 ultra specifications
ब्रैंड | Samsung |
मॉडल | Galaxy S23 Ultra |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android V13 |
कैमरा | 200 MP + 10 MP + 12MP + 10 MP |
डिस्प्ले | 6.8 Inches (17.27 Cm) |
परफॉर्मेंस | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
रैम | 8 GB |
स्टोरेज | 256 GB |
बैटरी | 5000 mah |
नेटवर्क | 5G Supported |
samsung s23 ultra price in flipkart
फ्लिपकार्ट में सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा मोबाइल की प्राइस जो 12gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ आता है उसकी प्राइस ₹1,24,999, और दूसरा जो वैरीअंट है हो 12gb रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है उसका प्राइस ₹1,34,999 है .जो प्राइस बताइए वह एक जैसी नहीं रहती कोई डिस्काउंट के समय में वह ऊपर नीचे हो सकती है इसलिए आप फ्लिपकार्ट पर जाकर जिस दिन फोन खरीदना होगा तो आप एक बार जाकर चेक कर सकते हो.
samsung finance customer care number
इस आर्टिकल में जो नंबर दे वह सैमसंग कंपनी के टोल फ्री नंबर है आप उनको कॉल करके पूछ सकते हो और कॉल ना लगे तो उनका ईमेल आईडी भी दिया है उस पर आप मेल कर कर आपको उनसे जो भी पूछना है वह पूछ सकते हो.
TOLL FREE NUMBER(S):
- 1800 40 726 7864 (Customer Support)
- 1800 5 726 7864 (For Call & Whatsapp)
- support.india@samsung.com (Customer Support)